रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा तहसील के दांतवाड़ा, ताविदर और लाखावास वन क्षेत्र में आग लग गई. पहाड़ी क्षेत्र में आग लगने से हालात मुश्किल हो गए हैं. वन विभाग के 15 से अधिक कार्मिक आग बुझाने में जुटे हुए हैं. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद भी ली जा रही है.
आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी के मदद से फायर कंट्रोल लाइन भी बनाई जा रही है ताकि आग को गांव में प्रवेश से रोका जा सके. पहाड़ी क्षेत्र में दमकल का प्रवेश संभव नही होने से मैन्युअल प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल इस पूरी घटना पर नज़र बनाए हुए हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.