जालोर.जिले के सांचौर उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को नसबंदी करवाने के लिए (Sterilization Operation in Rajasthan) आई एक दलित महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद परिजनों व प्रशासन के बीच वार्ता चल रही है, लेकिन पोस्टमार्टम करवाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई.
जानकारी के अनुसार सोमवार को सांचौर सीएचसी में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें जोधपुर से एफआरएचएस की टीम नसबंदी करने आई थी. शिविर में ऑपरेशन के दौरान बिछावाडी निवासी चंपा देवी पत्नी प्रवीण कुमार उम्र 25 वर्ष जाति कोली को ऑपरेशन से पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाया था. उसके बाद से उसकी तबियत (Ruckus Over Woman Death) बिगड़ गई. जिसके बाद एम्बुलेंस से महिला को शहर के निजी अस्पताल में भेजा गया. जहां पर महिला चंपा की मौत हो गई. जिसके बाद शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.