राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्राचीन धाम पातालेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर उमड़ी भक्तों की भीड़

जालोर के रानीवाड़ा में स्थित प्राचीन धाम पातालेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं इस अवसर पर आयोजित हुए मेले में महिलाओं और युवतियों ने जमकर खरीददारी की. वहीं मेले को लेकर करड़ा पुलिस थाने से अतिरिक्त जाब्ता सेवाड़ा लगाया गया.

जालोर न्यूज, jalore news
शिवरात्रि पर सेवाड़ा में लगा भक्तों का तांता

By

Published : Feb 22, 2020, 9:44 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा के निकटवर्ती सेवाड़ा में स्थित प्राचीन धाम पातालेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर शिवालय में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करने पहुंच गए. जहां जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर खुशहाली की कामना की.

शिवरात्रि पर सेवाड़ा में लगा भक्तों का तांता

शुक्रवार शाम को मंदिर परिसर में एक शाम पातालेश्वर महादेव के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित हुई, जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार जोगभारती और गीता गोस्वामी एण्ड पार्टी ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी.

पढ़ेंःविंटेज कार एग्जीबिशन का आयोजन, 100 से ज्यादा विंटेज कारें हुईं शामिल

शनिवार को मंदिर परिसर में मेले का आयोजन हुआ. मेले में अल सवेरे से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. दोपहर होने तक मेला परवान चढ़ा. जहां मेले में आई महिलाओं और युवतियों ने जमकर खरीददारी की.

मेले को लेकर करड़ा पुलिस थाने से अतिरिक्त जाब्ता सेवाड़ा लगाया गया. इस मौके पर रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, गुजरात के पूर्व मंत्री हरजीवन भाई पटेल, हिम्मतसिंह, प्रभुसिंह ऊमट, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details