राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहली बार पंचायतीराज चुनावों में RLP ने ठोकी ताल, बेनीवाल की सभा से दोनों दलों के नेताओं की उड़ी नींद - जालोर में हनुमान बेनीवाल की जनसभाएं

जालोर के पंचायती चुनाव के मैदान में अब RLP भी उतर चुकी है. RLP के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जालोर में विभिन्न जगह पर सभा की. जिसमें बेनवाल को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी.

जालोर पंचायती चुनाव 2020, Hanuman Beniwal
जालोर के पंचायत चुनाव में RLP ने बढ़ाई दूसरी पार्टी की मुश्किलें

By

Published : Nov 22, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Nov 22, 2020, 11:39 AM IST

जालोर. जिले में पंचायतीराज चुनावों में पहली बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने ताल ठोकी है. अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने के लिए आए पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को सुनने के लिए जिस प्रकार लोगों की भीड़ उमड़ी, उससे भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की नींद भी उड़ गई है. बेनीवाल की सभा में जिस प्रकार की भीड़ एकत्रित हुई, अगर यह वोट में बदलती है तो जिले में बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही दलों का गणित गड़बड़ा जाएगा.

जालोर के पंचायत चुनाव में RLP ने बढ़ाई दूसरी पार्टी की मुश्किलें

प्रदेश में पंचायती राज लागू होने के बाद से आज तक भाजपा या कांग्रेस का राज रहा है लेकिन इन चुनावों में पहली बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) ने जालोर में भाजपा व कांग्रेस को टक्कर देने के लिए ताल ठोकी है. रालोपा के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का जादू लोगों के सिर चढ़कर ऐसे बोला कि रात को दो बजे तक उन्हें सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग एकत्रित रहे. जिले में पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों में चितलवाना पंचायत समिति के वार्ड संख्या 1 व 2 के लिए, मदावा बेड़िया में रात को 9 बजे व भीनमाल पंचायत समिति के प्रत्याशियों व जिला परिषद के वार्ड संख्या 19 के प्रत्याशी अमरा राम रिणवा के समर्थन में देर रात 2 बजे चोचवा फांटा पर सभा का आयोजन हुआ था.

यह भी पढ़ें.राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग

दोनों सभाओं में बेनीवाल को जो समर्थन मिला, उससे देखकर लग रहा है कि इस चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीति दलों के प्रत्याशियों का गणित रालोपा के प्रत्याशी बिगाड़ेंगे. बेनीवाल देर रात को जालोर में सभा करने पहुंचे थे. निर्धारित कार्यक्रम से मदावा में 5 घंटे तो चोचवा फांटा की सभा में 8 घंटे निर्धारित समय से देरी पहुंचने के बावजूद हजारों लोगों का हुजूम उनको सुनने के लिए उमड़ा.

कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना

सभाओं में बेनीवाल ने संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर और भाजपा की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि प्रदेश अपराध में 19वें नंबर पर था लेकिन गहलोत-वसुंधरा गठजोड़ के कारण आज पहले नंबर पर पहुंच चुका है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब जनता तीसरे मोर्चे को पसंद करती है. ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पहली बार पंचायतीराज चुनावों में ताल ठोकी है. जालोर में भी जिस प्रकार समर्थन मिला है. उससे लगता है कि यहां भी पंचायतीराज चुनावों में रालोपा महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगी.

Last Updated : Nov 22, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details