जालोर. जिले में पंचायतीराज चुनावों में पहली बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने ताल ठोकी है. अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने के लिए आए पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को सुनने के लिए जिस प्रकार लोगों की भीड़ उमड़ी, उससे भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की नींद भी उड़ गई है. बेनीवाल की सभा में जिस प्रकार की भीड़ एकत्रित हुई, अगर यह वोट में बदलती है तो जिले में बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही दलों का गणित गड़बड़ा जाएगा.
प्रदेश में पंचायती राज लागू होने के बाद से आज तक भाजपा या कांग्रेस का राज रहा है लेकिन इन चुनावों में पहली बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) ने जालोर में भाजपा व कांग्रेस को टक्कर देने के लिए ताल ठोकी है. रालोपा के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का जादू लोगों के सिर चढ़कर ऐसे बोला कि रात को दो बजे तक उन्हें सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग एकत्रित रहे. जिले में पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों में चितलवाना पंचायत समिति के वार्ड संख्या 1 व 2 के लिए, मदावा बेड़िया में रात को 9 बजे व भीनमाल पंचायत समिति के प्रत्याशियों व जिला परिषद के वार्ड संख्या 19 के प्रत्याशी अमरा राम रिणवा के समर्थन में देर रात 2 बजे चोचवा फांटा पर सभा का आयोजन हुआ था.
यह भी पढ़ें.राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग