जालोर.जिले की सांचोर नगर पालिका में विकास कार्यों के लिए जारी टेंडर की निविदा में बड़े स्तर पर अनियमितता का मामला सामने आया है. शहर के दर्जन भर लोगों में एसडीएम भूपेंद्र कुमार यादव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर जांच करवाने की मांग की है. ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पालिका सांचोर द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए ई-निविदा सूचना 1 जनवरी 2021 को प्रकाशित करवाई गई थी.
जबकि इसी दिन ही टेंडर की टीडी जमा करवाने की अंतिम तिथि थी. ऐसे में अब यह टेंडर प्रणाली विवादों के घेरे में आ गई है. जानकारी के अनुसार सांचोर नगर पालिका में 1 करोड़ 58 लाख के विकास कार्यों के लिए टेंडर आमंत्रित 24 दिसम्बर को किये गए थे. लेकिन कुछ चहेते ठेकेदारो को फायदा पहुंचाने के लिए निविदा की जानकारी छुपाकर रख दी.7 दिन बाद 1 जनवरी 2021 को निविदा को अखबारों में प्रकाशित करवाया गया जिसके कारण ठेकेदार विरोध कर रहे हैं.