सांचौर (जालोर). सांचौर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही वारदातों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राव श्रवणसिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया को पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा स्थानीय पुलिस और प्रशासन निष्क्रिय है और कोई ठोस कार्रवाई नही की जा रही है.
जिलाध्यक्ष राव ने रानीवाड़ा विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग और आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को भी सांचौर में बढ़ते अपराध और स्थिति को विधानसभा में उठाने की बात कही. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने सांचोर में बिगड़ी कानून व्यवस्था, चोरियांं एवं आम जन को आ रही अन्य परेशानियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया को अवगत करवाया.
जिलाध्यक्ष राव ने डाॅ पूनिया को लिखे पत्र में बताया है कि सांचौर शहर में पिछले काफी समय से चोरियां और लूटपाट के मामले बढ रहे हैं. जिसको लेकर पिछले सप्ताह से सांचौर में व्यापार संघ की ओर से धरना प्रदर्शन के साथ-साथ बाजार भी बन्द किया गया. शहर में लगातार कानून व्यवस्था चरमरा रही है. जिससे आम जन त्रस्त है. आए दिन सांचौर शहर में वाहन चोरी और लूटपाट के मामले बढ़ रहे हैं.