रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ उपखंड मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण से प्रभावित रोगियों के लिए उपचार आदि विविध सुविधाओं से युक्त नया कोविड-19 केयर सेंटर आत्मानंद सेवा संस्थान में खोला गया है.
जिसमें जिला कलेक्टर ने गुरुवार को नए कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अधिकारियों की बैठक ली. वहीं आत्मानंद सेवा संस्थान में लगभग 50 बेड, उपचार, रसोई, पेयजल, कंट्रोल रूम, ध्वनि प्रसारण यंत्र सहित अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया.
साथ ही जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी रानीवाड़ा, प्रकाश अग्रवाल और उपखंड अधिकारी सांचौर भूपेन्द्र कुमार से केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.
पढ़ें:जोधपुरः सोशल मीडिया पर लॉकडाउन लगने को लेकर मैसेज वायरल, पुलिस ने बताया अफवाह
जिसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. उन्होंने इस केयर सेंटर के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने आदि के संबंध में चर्चा की. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार से इस केयर सेंटर पर मरीजों की भर्ती व उपचार व्यवस्थाएं शुरू हो जाएगी. इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक रतनलाल, सीआई मिट्ठू लाल, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ.पी. सुथार और तहसीलदार शंकरलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट: एयर ट्रैफिक कंट्रोल इंचार्ज और चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर का हुआ तबादला
राजस्थान में कोरोना अपडेट…
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है. गुरुवार सुबह प्रदेश से 365 नए मामले देखने को मिले तो वहीं 9 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 663 मरीजों की मौत चुकी है. साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 40,145 हो गया है.