जालोर.जिले के सांचोर उपखंड क्षेत्र के लालपुर गांव के पास से निकल रही नर्मदा नहर में सोमवार को एक प्रेमी युगल कूद गया. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन नर्मदा नहर में पानी का भराव ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी परेशानी आ रही है.
वहीं घटना की जानकारी के बाद सांचोर एसडीएम भूपेंद्र कुंर यादव भी मौके पर पहुंचे और उनके निर्देशन में रेस्क्यू करने बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांचोर के गुंदाऊ निवासी भील जाति के एक युवक-युवती घर से निकल कर लालपुर गांव के पास से गुजर रही नर्मदा नहर पर पहुंचे.
नहर पर दोनों को खेतों में काम कर रहे और गुजर रहे लोगों ने देख लिया था. उसके बाद थोड़ी देर नहर के किनारे टहलने के बाद युवक युवती दोनों ने पानी से लबालब भरी नर्मदा नहर में छलांग लगा दी. नहर में कूदते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सरवाना थानाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और दोनों की नहर में तलाश शुरू की. देर शाम 5.30 तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला था.