आहोर(जालोर). जिले में उपखंड क्षेत्र के भोरड़ा ग्राम में कोरोना महामारी के दौरान जिला प्रशासन के साथ आपदा प्रबन्धन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया.
वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलसिंह देवड़ा ने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन की अवधि के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के सरकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के समय काफी सहयोग दिया था.
चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलसिंह देवड़ा ने कुल 60 व्यक्तियों को सम्मानित किया. जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोरड़ा में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आहोर के डॉ. वीरेन्द्र हमथानी और दानदाता भोरडा के ठाकराराम पुत्र चौथाराम चौधरी की ओर से कोरोना योद्धाओं को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें:विधायक खरीद फरोख्त मामले में जलशक्ति मंत्री ने किसे कहा पूरी स्क्रिप्ट का राइटर, निर्देशक और अभिनेता...
चिकित्सा अधिकारी देवड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के इस दौरान खेताराम पटेल मेलनर्स प्रथम, रणछोड़राम मेलनर्स प्रथम, अशोक जांगिड मेलनर्स द्वितीय, शैलजा एलएचवी, जितेंद्र सिंह शेखावत पीएचसी, विशनाराम पीएचसी घाणा, भुदरराम पीएचसी भोरडा, ठाकराराम चैधरी, ललित दवे पंचायत सहायक भोरडा,
दिनेश लखारा सामाजिक कार्यकर्ता, भैराराम लैब टेक्नीशियन, पन्नाराम चैधरी बाला, इंद्रसिंह राजपुरोहित, लक्ष्मण खागड़ा बिजली, शांतिलाल सेन मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में जो गलती की उससे सरकार चली गई, राजस्थान में ऐसा नहीं होगा: मंत्री खाचरियावास
साथ ही मोटाराम सरगरा के 108 चालक और सेक्टर की समस्त एएनएम, आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बीएलओ भी उपस्थित थे. वहीं जगह-जगह पर लॉकडाउन में कोरोना योद्धाओं की ओर से लोगों की मदद करने पर उन्हें सम्मानित किया गया है.
जहां राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा दिनो- दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सरकार ने पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया था. उस वक्त सरकार का सहयोग करने में कई करोना योद्धाओं ने अपना सहयोग दिया था.