जालोर. प्रदेश में 29 जिले कोरोना वायरस के चपेट में थे, जालोर के शामिल हो जाने से अब 30 हो गए हैं. जालोर में प्रवासियों के साथ कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. बुधवार को जोधपुर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3 घर लौटे प्रवासी हैं. जबकि एक युवती लक्ष्मणगढ़ (सीकर) से एएनएम की ड्यूटी ज्वाइन करने आई थी.
ऐसे में एक साथ 4 पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने दो गांवों को सील करने के आदेश भी जारी कर दिए. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद उन्होंने सायला थाना क्षेत्र का वीराणा और नोसरा थाना क्षेत्र के रायथल गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
पढ़ें-कोरोना के इलाज करने का दावा करने वाला 'भोपा' खुद पॉजिटिव