जालोर.कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है. आने वाले प्रवासियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है.
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार जिले के सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार कर पूरे जिले में विभिन्न गतिविधियां करने के लिए 328 दल तैनात किए गए हैं, जो कोरोना से लड़ने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं.
जिले में 328 दल तैनात कर करीबन 2 लाख लोगों का सर्वे किया
जिले में कोरोना के बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है, जिसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में सर्वे और स्क्रीनिंग करने के लिए 328 दल तैनात किए गए हैं, जिनके द्वारा अभी तक करीबन 2 लाख लोगों का सर्वे किया गया है.