राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona virus Effect: 328 टीमें बनाकर किया सर्वे, 81 लोगों को किया आइसोलेट

जालोर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने 328 टीमें बनाकर अलग अलग जगहों पर तैनात किया गया है, जो बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को देने के साथ स्क्रीनिंग कर रही है.

जालोर न्यूज, jalore news
कोरोना से लड़ने के लिए जिले में 328 दल मुस्तैदी से तैनात

By

Published : Mar 25, 2020, 6:43 PM IST

जालोर.कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है. आने वाले प्रवासियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है.

कोरोना से लड़ने के लिए जिले में 328 दल मुस्तैदी से तैनात

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार जिले के सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार कर पूरे जिले में विभिन्न गतिविधियां करने के लिए 328 दल तैनात किए गए हैं, जो कोरोना से लड़ने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं.

जिले में 328 दल तैनात कर करीबन 2 लाख लोगों का सर्वे किया

जिले में कोरोना के बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है, जिसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में सर्वे और स्क्रीनिंग करने के लिए 328 दल तैनात किए गए हैं, जिनके द्वारा अभी तक करीबन 2 लाख लोगों का सर्वे किया गया है.

पढ़ें-Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

ये दल गांव और कस्बों में घर-घर जाकर आमजन को कोरोना वायरस की रोकथाम की जानकारी देने के साथ-साथ जिले में बाहर से आये लोगों की सूचना भी ले रहे हैं. विभाग को बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना मिलते ही, चिकित्सा विभाग की टीम को भेजकर उसकी स्क्रीनिंग करवाने के साथ उस व्यक्ति को 28 दिन तक घर पर रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है.

81 से लोग घरों में आइसोलेट, सुबह शाम हो रहा है चेकअप

सीएमएचओ डाॅ. देवल में बताया कि विदेश और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आये प्रवासियों को जिले में अबतक 81 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. उन व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है और संबधित टीम द्वारा नियमित फॉलोअप किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details