राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर से राहत की खबरः 374 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - rajasthan news

जालोर में रविवार को 374 संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं एक भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. जिले में अब तक 6,203 लोगों के सैम्पल लिये गये है, इनमें से 4,301 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई. वहीं अब तक 149 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जालोर कोरोना न्यूज, Corona sample, people found negitive in Jalore, कोरोना पॉजिटिव
कोरोना सैम्पल आये नेगेटिव

By

Published : May 24, 2020, 11:48 PM IST

जालोर. जिले में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. अब तक 149 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 2 संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस बीच रविवार को 374 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है, वहीं एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. ऐसे में रविवार का दिन जिले के लिए राहत भरा रहा.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के दौरान शनिवार शाम और रविवार को प्राप्त रिपोर्ट राहत भरी रही है. रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैम्पलों में से जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. जिले में 374 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.

ये पढ़ें:जालोर: होम आईसोलेशन की ढंग से पालना करने वाले कोरोना संदिग्ध रोगी ठीक हो रहे हैं: कलेक्टर हिमांशु गुप्ता

बता दें कि जिले में अब तक कुल 6,203 सैम्पल लिये गये है, इनमें से 4,301 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. अब तक कुल 149 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है. वहीं 1744 सैम्पल प्रक्रियाधीन है. कोरोना पाॅजिटिव आये लोगों की रिपीट जांच में 10 लोगों की द्वितीय रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं बागोडा निवासी एक व्यक्ति उदयपुर में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है.

ये पढ़ें:चित्तौड़गढ़: निम्बाहेड़ा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 42 मरीज हुए ठीक, किया गया डिस्चार्ज

साथ ही रविवार को जिले में 571 टीमों ने 9 हजार 589 घरों का सर्वे कर 34 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की है. जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमें गहनता से स्क्रीनिंग कर रही है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भिजवाये जा रहे हैं. जिले में प्रवेश कर चुके प्रवासियों को घर और अधिकृत सेंटरों में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिले में अब तक 1,098 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिनमें से 643 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन दिवस पूर्ण होने और सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. वर्तमान में 455 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details