राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अहमदाबाद से लौटा था घर - कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

जालोर के रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के चाटवाड़ा गांव में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मिला युवक 25 मई को गुजरात के अहमदाबाद से चाटवाड़ा गांव में अपने घर पहुंचा था.

Covid-19 in Jalore, रानीवाड़ा जालोर न्यूज़
रानीवाड़ा में युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 4, 2020, 6:59 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले केरानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. यहां के चाटवाड़ा गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि चाटवाड़ा गांव में कोरोना पॉजिटिव मिला युवक 25 मई को गुजरात के अहमदाबाद से चाटवाड़ा गांव में अपने घर पहुंचा था. युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

पढ़ें: यात्रियों को झटका! हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा स्पेशल रेलसेवा का पारसनाथ और कोडरमा स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव

वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर रानीवाड़ा सहित पूरे जिले में प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, कोरोना पॉजिटिव युवक को 108 एंबुलेंस से जालोर के लिए रेफर किया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के परिजनों को प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन किया गया है. रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा.

पढ़ें:स्पेशल : Lockdown में साफे की बिक्री पर 'लॉक', अब मैचिंग मास्क के साथ बाजार में आया जोधपुरी साफा

बता दें कि चाटवाड़ा गांव में पाया गया कोरोना पॉजिटिव युवक 25 मई को गुजरात के अहमदाबाद से घर पहुंचा था. युवक के घर आने की सूचना के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने उसका सैंपल लिया. उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई, वहीं पुलिस कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details