रानीवाड़ा (जालोर).जिले केरानीवाड़ा तहसील के रतनपुर गांव में 2 महिलाओं की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. दोनों महिलाओं की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दोनों महिलाओं को 108 एंबुलेंस के जरिए कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.
पढ़ें:Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मिली एक महिला आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी है. वहीं, दूसरी महिला गृहणी है. प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मिली महिलाओं के परिजनों को क्वॉरेटाइन किया है. साथ ही दोनों कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है.
पढ़ें:जोधपुर में होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की चेकिंग के लिए 'हर घर दस्तक' देगी पुलिस
रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव मिली महिलाओं के निवास स्थान के आस-पास कंटेनमेंट जोन घोषित कर स्क्रीनिंग और सैंपलिंग करने के साथ ही अन्य कार्रवाई फौरन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र में दिनों-दिन तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर पुलिस-प्रशासन और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन और पुलिस द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है.
राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 635 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में मंगलवार को 635 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 25,571 हो गई है. साथ ही अब तक प्रदेश में 524 लोगों की मौत इस कोरोना महामारी की वजह से हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 10,96,696 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 19,169 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 18,687 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5878 एक्टिव केस मौजूद हैं.