रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण से जूझ रही सरोज कुंवर ने बेटे के जन्म के साथ ही दम तोड़ दिया. सरोज कुंवर का नवजात शिशु धारपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में है. बनासकांठा जिले की दांतीवाड़ा तहसील के धनियावाड़ा गांव की सरोज कुंवर का विवाह जालोर जिले की रानीवाड़ा तहसील के हड़मतिया गांव के कृपाल सिंह देवड़ा के साथ हुआ था. गर्भावस्था के दौरान वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं. गुजरात के पाटन जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. इस पर उन्हें धारपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया.
गर्भवती सरोज कुंवर ने इसी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ टीम की गिरानी में बेहोशी जैसी अवस्था में बेटे को जन्म दिया. उनकी स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन से प्रसव करवाना पड़ा. बेहोशी से बाहर निकलने पर उन्हें बेटे के जन्म की बात बताई गई, बस इतना सुनते ही कोविड संक्रमित मां की थम सांसें गईं. मृतक सरोज कुंवर का शव परिवारजनों को सौंप दिया गया. सरोज कुंवर के नवजात बच्चे को धारपुर मेडिकल कॉलेज के बेबी केयर सेंटर में निगरानी में रखा गया है.