राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवजात शिशु को जन्म देने के बाद कोरोना पॉजिटिव महिला ने तोड़ा दम - जालोर कोरोना न्यूज

जालोर के रानीवाड़ा निवासी सरोज कुंवर ने कोरोना से जूझते हुए प्रसव के बाद दम तोड़ दिया. सरोज का नवजात शिशु धारपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में है.

woman death after delivery, woman death in jalore
नवजात शिशु को जन्म देने के बाद कोरोना पॉजिटिव महिला ने तोड़ा दम

By

Published : Apr 25, 2021, 1:29 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण से जूझ रही सरोज कुंवर ने बेटे के जन्म के साथ ही दम तोड़ दिया. सरोज कुंवर का नवजात शिशु धारपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में है. बनासकांठा जिले की दांतीवाड़ा तहसील के धनियावाड़ा गांव की सरोज कुंवर का विवाह जालोर जिले की रानीवाड़ा तहसील के हड़मतिया गांव के कृपाल सिंह देवड़ा के साथ हुआ था. गर्भावस्था के दौरान वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं. गुजरात के पाटन जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. इस पर उन्हें धारपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया.

गर्भवती सरोज कुंवर ने इसी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ टीम की गिरानी में बेहोशी जैसी अवस्था में बेटे को जन्म दिया. उनकी स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन से प्रसव करवाना पड़ा. बेहोशी से बाहर निकलने पर उन्हें बेटे के जन्म की बात बताई गई, बस इतना सुनते ही कोविड संक्रमित मां की थम सांसें गईं. मृतक सरोज कुंवर का शव परिवारजनों को सौंप दिया गया. सरोज कुंवर के नवजात बच्चे को धारपुर मेडिकल कॉलेज के बेबी केयर सेंटर में निगरानी में रखा गया है.

पढ़ें-कोरोना बरपा रहा कहर, 3 दिन में दो बहनों की गई जान

वहीं जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में एबीजीवाई विभाग के प्रो. डॉ. माधुरी अलवानी ने बताया कि डॉ. हिरेन और डॉ. तेजस ने सरोज कुंवर का सीजर ऑपरेशन किया. बच्चा पेटी में नहीं अपितु केयर सेंटर में है. बच्चे का आरटीपीसीआर टेस्ट भी करवाया गया है. एक दो दिन में इसकी रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. कुदरत का कहर मानें या फिर लापारवाही. एक मां को अकाल कलवित होना पड़ा और नवजात के सर से मां का साया उठ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details