राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : रानीवाड़ा के सातरू गांव में कोरोना की दस्तक, आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप - कोरोना पॉजिटिव

रानीवाड़ा के सातरू गांव में एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया है. महिला को कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है. साथ ही उसके परिजन को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं, क्षेत्र में बीजेपी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई है.

Raniwara news, Corona positive, corona virus
रानीवाड़ा के सातरू गांव में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 7, 2020, 12:10 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).तहसील के सातरू गांव में एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक कुड़ा ग्राम पंचायत के सातरू में एक महिला की कोरोना जांच के लिए चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से सैंपल लिया गया था. महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना केयर सेंटर भेजा गया. साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें-सर्वाधिक कोरोना केस के साथ पहले झेली फजीहत, अब मॉडल बन 'रामगंज' आया चर्चा में

मंगलवार को महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, करड़ा थानाधिकारी प्रकाश चंद्र दर्जी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भेराराम जाट, ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार यादव और पटवारी भाणाराम सहित चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पॉजिटिव आए व्यक्ति के निवास स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ ही संक्रमित के सम्पर्क आए लोगों को स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग की जा रही है.

रानीवाड़ा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई

रानीवाड़ा कस्बे में स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिड़मल सिंह डाभी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना करके देश को एक नई दिशा दी थी. कश्मीर में एक देश दो विधान नहीं चलेंगे का नारा देकर खुलकर विरोध किया था. डाभी ने कहा कि मुखर्जी ने देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी.

रानीवाड़ा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई

यह भी पढ़ें-टिड्डियों के हमले से किसानों को बचाना पहली चुनौती, यह राजनीति का विषय नहीं: कृषि मंत्री

कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रकाश कुमार मेघवाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी बताते हुए उनके द्वारा बताए गए आदर्शो का पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है. वहीं भाजपा मंडल महामंत्री गोविंद रावल ने कहा कि राष्ट्रीय हितों की प्रतिबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए उन्होंने मन्त्रिमण्डल से त्यागपत्र दे दिया था. उन्होंने एक नई पार्टी भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, जो उस समय विरोधी पक्ष के रूप में सबसे बड़ा दल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details