भीनमाल (जालोर).एक बार फिर जिले में शहर की तुलना में गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. भीनमाल उपखंड के नवापुरा और रुचियार गांव में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दोनों गांवों में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने इन क्षेत्रों को सील कर दिया है.
पढ़ें:क्वॉरेंटाइन प्रबंधन समिति में जनप्रतिनिधियों के अपमान का आरोप, राजेंद्र राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सील किए गए क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार सरकारी अधिकारी और कर्मचारी के आवागमन के साधन उपयोग करने के लिए अधिकृत होंगे. नगर परिषद, नगर पालिका की व्यवस्था से जुड़े वाहन, अग्निशमन वाहन, जलदाय, विद्युत, पुलिस एवं प्रशासन, चिकित्सकीय सेवा, रसद विभाग और अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित अनुमति प्राप्त वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.
सील किए गए क्षेत्र के सभी चिकित्सालय और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े व्यक्ति और संस्थान भी प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे. इसके अलावा समस्त प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान, व्यापारिक प्रतिष्ठान और दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित प्रतिष्ठान (किराना स्टोर और सब्जी मंडी) भी आगामी आदेश तक बंद रहेंगे.
पढ़ें:मुख्यमंत्री से संविदाकर्मियों को स्थाई करने की मांग, कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक राजेंद्र सेन ने लिखा पत्र
वहीं, जिले में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 69 हो गई है. बता दें कि भीनमाल शहर में 2 पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले ही सामने आए हैं. साथ ही जसवपुरा क्षेत्र में भी एक चिकित्सक भी कोरोना की चपेट में आया है. जसवपुरा क्षेत्र में लगातार कोरोना की संख्या बढ़ने से यहां कोविड-19 का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इस तरह भीनमाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई है.