रानीवाड़ा (जालोर). जिले में रानीवाड़ा सहित पूरे जालोर में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं रानीवाड़ा तहसील के मेड़ा गांव में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मेड़ा गांव का निवासी एक युवक गुजरात के सूरत से 9 जुलाई को अपने घर लौटा था.
युवक के घर आने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घर आए युवक के कोरोना जांच सैंपल लिया गया है. मंगलवार को युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के गांव में हड़कंप मच गया है. युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम युवक के घर पर पहुंची.
लेकिन युवक घर पर नहीं था वो किसी निजी काम की वजह से वणधर गया था. पुलिस व पटवारी ने युवक को फोन करने का प्रयास किया. जिसके बाद किसी ग्रामीण व्यक्ति ने युवक के वणधर गांव में होने की जानकारी दी. रानीवाड़ा पुलिस के ASI जाकाराम मय जाब्ता व भीनमाल पुलिस वणधर गांव में पहुंची. जहां पर युवक को पकड़ा गया.
पढ़ें:विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण : आरोपी भरत मालानी की जमानत अर्जी खारिज
पुलिस की ओर से युवक को समझाकर मेड़ा लाया गया. जिसके बाद युवक को जालोर के लिए रेफर किया गया. जहां युवक को कोरोना केयर सेंटर भेजा गया है. साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया है. युवक के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का प्रशासन की ओर से सूची तैयार की जा रही है.