भीनमाल (जालोर). जिले भर में दिनों-दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी संदर्भ में भीनमाल शहर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का मामले सामने आया है. जिसमे एक युवक कुछ दिन पूर्व अपने रिश्तेदार के यहां भीनमाल डिसा से आया था. वहीं एक दिन पूर्व तीन मामले और सामने आए थे. लगातार शहर में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर मेडिकल टीम और प्रशासन सतर्क हो गया. इसके बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया. मेडिकल टीमों की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल कर संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.
बढ़ रहे है कोरोना के मामले:
जिले में रविवार को सुबह आई रिपोर्ट में 29 पोजेटिव केस मामले सामने आए है. जिसमे भेसवाड़ा में 8, चांदराई में 7, चरली में 3, आहोर में 1, सियाणा में 1, धानसा में 1 भीनमाल में 1, घासेड़ी में 1, मालवाड़ा में 2 चिमनपुरा में 1, उनडी में 1 केस आया सामने, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसके चौहान ने जानकारी दी.
पढ़ेंःभीलवाड़ाः महिला की हत्या मामले पर पुलिस का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
देखा जाए तो जालोर जिले भर में शहर की तुलना में गांवों में कोरोना मरीजों की संख्या के मामले सामने ज्यादा आ रहे हैं. जिसमें 99 प्रतिशत प्रवासी हैं जो राज्य से बाहर से आ रहे हैं. वहीं प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है और लगातार मेडिकल टीम की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है.