राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में थीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, प्रशासन ने ली राहत की सांस

प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन जालोर में कोरोना के मामलों में कमी होती दिखाई दे रही है. पिछले 15 दिन में जिले में सिर्फ एक या दो ही कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

राजस्थान न्यूज, jalore news
जालोर में कम हुए कोरोना के मामले

By

Published : Aug 15, 2020, 12:40 AM IST

जालोर.जिला लंबे समय तक ग्रीन जोन में रहने के बाद पहली बार प्रवासियों के साथ 6 मई को कोरोना ने दस्तक दी थी. उसके बाद कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते गए और मात्र डेढ़ महीने में आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया था, लेकिन अब कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. बता दें कि अब पिछले 15 दिनों से मात्र एक या दो कोविड-19 के पॉजिटिव मामले ही सामने आ रहे है. जिसके कारण चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन भी राहत की सांस ले रहे है. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को प्रकियाधीन सैम्पलों में से 357 की रिपोर्ट आई थी. जिसमें मात्र एक सांचोर निवासी 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया था. वहीं 354 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव और 2 एसएनआर की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 65 हजार 813 सैम्पल लिए गए हैं. जिसमें से 61 हजार 102 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक 1 हजार 280 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को जिले में 11 व्यक्ति कोरोना को हरा कर स्वस्थ हुए. जिनको कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में जिले में 46 कोरोना एक्टिव केस है जिनका उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें-जालोर में ACB का एक्शन, 5 हजार घूस लेते पटवारी और उसका सहयोगी गिरफ्तार

23 हजार लोगों की आज की स्क्रीनिंग

जिले में कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के कार्मिक रात दिन मेहनत कर रहे है. जिले में अब दो से तीन बार लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. शुक्रवार को जिले में 536 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 635 घरों का सर्वे कर 23 हजार 685 लोगों की स्क्रीनिंग की और संदिग्ध लोगों के कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details