जालोर.जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपना पैर पसारने लगा है. जिसके बाद अब राज्य सरकार ने लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत शनिवार को जिला मुख्यालय पर कई जगहों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना जागरूकता से संबंधित अपील कोरोना से जीती जंग कही हम हार न जाए, इसलिए जरूरी सावधानी अपनांए के पोस्टर वितरित किए गए.
इस दौरान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य मनीष ठाकुर ने बताया कि बच्चों को पम्पलेट का वितरण कर कोरोना के बचाव से संबंधित जानकारी दी गई. इसके साथ ही बच्चों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने और समय-समय पर हाथ धोने की बात कही गई.
साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित किया कि, वे अपने दोस्तों, परिजनों में भी कोरोना के बचाव से संबंधित जागरूकता बढ़ाए और वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें.