राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धानोल गांव में मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - jalore latest hindi news

रानीवाड़ा तहसील के धानोल गांव में लोक देवता बाबा रामदेवजी की सरकारी जमीन पर पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा.

dhanol village controversy, ramdev baba temple renovation in dhanol
पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर विवाद ...

By

Published : Jan 2, 2021, 6:23 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा तहसील के धानोल गांव में लोक देवता बाबा रामदेवजी की सरकारी जमीन पर पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा. जिसमें गांव के कुछ मौजिज व्यक्तिों के खिलाफ आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पढ़ें:कोटा में घर में घुसकर किया युवक पर किया चाकू से हमला, लेनदेन को लेकर था विवाद

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि धानोल गांव में ग्राम के सभी समुदाय के लोगों ने आमसभा में बाबा रामदेवजी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए निर्णय लिया. सर्वसम्मति से जीर्णोद्धार सामग्री एकत्र की गई और उसके बाद कार्य शुरू हुआ.

पढ़ें:जयपुर: महिला के शव को दफनाने को लेकर ग्रामीण हुए आमने-सामने...पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

ग्रामीणों का आरोप है कि राजाराम और अन्य ने जबरन विवाद खड़ा कर दिया और गांव के पूर्व सरपंच, प्रतिष्ठित परिवार और ग्रामीणों के विरोध झूठा प्रकरण भी दर्ज करवा दिया. ज्ञापन में बाबा रामदेवजी मंदिर के जीर्णोद्धार कराने को लेकर झूठे प्रकरण को ड्रॉप करने और निष्पक्ष जांच की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details