राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने किया शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन - रंगोली प्रतियोगिता

जालोर में आयोजित तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के अंतिम दिन जिलेभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय पर बॉडी बिल्डिंग, काव्य सम्मेलन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Jalore news, Bodybuilding contestants
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने किया शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2021, 8:22 PM IST

जालोर.जालोर महोत्सव के अंतिम दिन जिलेभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिला मुख्यालय के शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम प्रांगण में बने मंच पर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले की प्रतिभाओं ने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के समन्वयक मौहजिद मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में विकेश प्रजापत ने पहला, प्रथम पंचारिया ने दूसरा और हसन शेख ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. गेस्ट प्रोजर मिस्टर जोधपुर एण्ड मिस्टर राजस्थान रहे हितेष ने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया. बेस्ट प्रोजर मनीष रहे.

रंगोली प्रतियोगिता में बालिकाओं ने उकेरे रंग

जालोर महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में स्थित बहुउद्देशीय हॉल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से बालिकाओं ने अलग-अलग प्रकार के चित्र उकेरकर अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया. रंगोली प्रतियोगिता की रंगोली प्रतियोगिता में पूर्ण फाल्गुनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राउमावि शहरी जालोर की दीपिका राठौड़ ने द्वितीय स्थान और जशोदा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

कॉमेडियन कुरैशी ने दी चुटकुले और व्यंग्य की प्रस्तुति

जालोर महोत्सव के दौरान कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने अपने चुटकुलों और अपने व्यंग्य बाणों से श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया. कॉमेडियन कुरैशी ने मां की महत्व के बारे में अपनी प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर लोग भाव-विभोर हो गए. कॉमेडियन ने राष्ट्र-प्रेम की भावना से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर लोगों में देश-प्रेम का भाव जगाया.

यह भी पढ़ें-जयपुर की मान्वी गौतम ने अखबारों से बनाई डॉल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

मिमिक्री आर्टिस्ट नावेद इकबाल और जावेद भरतीय ने अलग-अलग अभिनेता और राजनेताओं की आवाजें निकालकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी श्यामसिंह, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, जालेर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, समन्वयक तरूण सिद्धावत, हितेष प्रजापत सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details