राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः बहुचर्चित डेयरी के नाम को बदनाम करने की साजिश का हुआ भंडाफोड़, 1 आरोपी गिरफ्तार - Jalore Latest News

जालोर के सांचौर में बहुचर्चित डेयरी से फर्जी ट्रेड मार्क अंकित कर डेयरी की साख खराब करने की नीयत से निर्मित किये गये 1 लीटर घी के कुल 22134 खाली डिब्बे बरामद किए गए. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Jalore Latest News, Jalore Hindi News
डेयरी के नाम को बदनाम करने की साजिश

By

Published : Nov 12, 2020, 4:20 AM IST

सांचौर (जालोर). जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशानुसार और दशरथ सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और विरेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए थानाधिकारी अरविन्द कुमार मय जाब्ता के द्वारा गश्त और नाकाबन्दी के दौरान मुखबीर की सूचना पर एक घर में दबिश दी गई.

जहां एक मिल्क डेयरी के नाम से फर्जी ट्रेड मार्क अंकित कर डेयरी की साख खराब करने की नीयत से निर्मित किये गये 1 लीटर घी के कुल 7854 खाली डिब्बे बरामद किये गये. वहीं एक आरोपी तुलसाराम को मौके पर दस्तयााब किया गया. मुख्य आरोपी और उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए. पकड़े गए आरोपी तुलसाराम माली की सूचना पर हेमाराम चौधरी की सरहद माखुपुरा में स्थित एक दुकान पर दबिश दी. उसमें रखे फर्जी मार्क लगे 1 लीटर घी के कुल 14280 खाली डिब्बे बरामद किये गये. इस प्रकार कुल 713 कार्टूनों से भरे 22134 खाली डिब्बे बरामद किये गये.

पढ़ेंःअजमेर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार

आरोपियों के द्वारा आगामी दीपावली के पर्व को देखते हुए घी की बाजार में अधिक मांग होने पर मिल्क डेयरी प्रा.लि. सांचौर के नाम से फर्जी ट्रेड मार्क अंकित कर डेयरी की साख खराब करने की नीयत से नकली घी पैकिंग करने के लिये डिब्बों का निर्माण किया गया. डेयरी के डायरेक्टर द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details