राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस - जालोर कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन

जालोर जिला मुख्यालय पर शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही राजस्थान सरकार को अस्थिर करने को लेकर भाजपा पर आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया.

जालोर समाचार, jalore news
सड़कों पर उतरी कांग्रेस

By

Published : Jul 25, 2020, 8:19 PM IST

जालोर.प्रदेश में चल रहे राज्य सरकार के गतिरोध को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

इससे पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसी कार्यकर्ता सुबह से ही राजीव गांधी भवन में एकत्रित होना शुरू हो गए. वहां कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा सरेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. राजस्थान सरकार और मंत्रिमंडल की तरफ से सत्र बुलाने की मांग की जा रही है. लेकिन राज्यपाल द्वारा सत्र नहीं बुलाया जा रहा है. इसके साथ ही राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए समरजीत सिंह ने कहा कि राज्यपाल भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के दबाव में ऐसा कर रहे है.

पढ़ें-जालोर: जालेरा खुर्द में कोरोना कोर कमेटी की बैठक, बिना मास्क घूमने वालों के चालान का निर्देश

वहीं, पूर्व उपसचेतक रतन देवासी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा राज्य की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है, जो गलत है. इस प्रकार अगर लोकतंत्र की हत्या होती है तो शर्मनाक है.

इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार में शामिल विधायकों हॉर्स ट्रेडिंग करने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद सभी कार्यकर्ता रैली के रूप में राजीव गांधी भवन से रवाना होकर भाजपा के विरुद्ध नारेबाजी कर आक्रोश जताते हुए हॉस्पिटल चौराहे से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details