रानीवाड़ा (जालोर).जिले में बुधवार को पंचायती राज चुनाव को लेकर पंचायत समिति क्षेत्र रानीवाड़ा व सरनाऊ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व मंत्री रतन देवासी की उपस्थिति में आयोजित हुई. पूर्व मंत्री रतन देवासी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी एक जुट होकर अपना उम्मीदवार चुने.
साथ ही उन्होंने कहा कि सब संगठित होकर चुनाव में मेहनत कर कांग्रेस को जिताएं. इस दौरान देवासी ने सभी को चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी. वहीं देवासी ने कहा की सभी कार्यकर्ता मिलकर अपने-अपने क्षेत्र में कांगेस पार्टी के उम्मीदवार को विजय बनाए और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाए. रानीवाड़ा पंचायत समिति की निवर्तमान प्रधान रमीला मेघवाल ने कहा कि रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को जिताना जरूरी है.