राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता रतन देवासी ने प्रवासियों से दूरभाष के जरिए किया संवाद

कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन को लेकर पूर्व उप मुख्य सचेतक कांग्रेस नेता रतन देवासी ने प्रवासियों से दूरभाष के जरिए संवाद किया. संवाद के दौरान प्रवासियों ने देवासी से मांग की कि उन्हें किसी भी हालत में मारवाड़ लाया जाए.

देवासी ने प्रवासियों से किया संवाद, Dewasi interacted with migrants
देवासी ने प्रवासियों से किया संवाद

By

Published : Mar 26, 2020, 12:27 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से पहले कई राजस्थानी प्रवासी महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों से मारवाड़ आ चुके हैं. लेकिन कई राजस्थानी प्रवासी अभी भी प्रवास में हैं. इस संबंध में पूर्व उप मुख्य सचेतक कांग्रेस नेता रतन देवासी ने राजस्थानी प्रवासियों से दूरभाष के जरिए संवाद किया और उन्हें जहां हैं, वहीं रहने की हिदायत दी.

कांग्रेस नेता देवासी ने प्रवासियों से दूरभाष पर किया संवाद

बता दें कि जालोर के लोग बड़ी संख्या में लोग महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों में बिजनेस करते हैं. लॉकडाउन होने की वजह से प्रवासी अब मारवाड़ आने चाहते हैं, लेकिन परिवहन विभाग की ओर से बसों और निजी गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जालोर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. जिसके कारण प्रवासी अब जिले में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. जिसके चलते रतन देवासी ने उनसे बात की.

संवाद के दौरान प्रवासियों ने देवासी से मांग करते हुए कहा कि किसी भी हालत में हमें मारवाड़ लाया जाए. लेकिन कांग्रेस नेता रतन देवासी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. सभी वाहनों पर रोक है, इसलिए राजस्थानी प्रवासी जहां पर हैं, वहीं रहें. साथ ही उनसे स्वस्थ, सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है.

पढ़ें:Corona से जंग में CM गहलोत का संदेश, 'हर परिवार अपने अतिरिक्त दो लोगों के लिए खाना बनाए'

उन्होंने लोगों को यात्रा के प्रति चेताते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और अपने परिवार को भी खतरे में डाल रहे हैं. देवासी ने कहा मेरी आपसे अपील है कि आप उसी शहर में कुछ दिनों तक रहें, जहां आप अभी हैं. हम सब ऐसा कर इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details