रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक कांग्रेस प्रत्याशी रहे ऊम सिंह चांदराई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया.
साथ ही चांदराई ने आहोर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में नरेगा मजदूरों को हजारों की संख्या में निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की घोषणा की. ऊमसिह चांदराई ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
पढ़ेंःराजस्थान में लॉकडाउन 3.0 के लिए गाइडलाइन जारी, विस्तार से पढ़ें- कहां सख्ती और कहां राहत
वहीं उन्होंने कहा कि गहलोत ने राजस्थान को चहुंमुखी विकास के मार्ग पर लाया और प्रदेश को प्रगति की कई सौगात दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए उचित दूरी और मास्क पहनना अनिवार्य है. कोरोना के दौरान उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश में अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही हैं.
यह समय निसंदेह लोगों के लिए कठिन परीक्षा का वक्त है. इंसान के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए लॉकडाउन ही राम बाण है. आज विश्व के वह देश जो लॉकडाउन के खिलाफ थे, अपने देश में बढ़ती मृत्यु दर से चिंतित होकर लॉकडाउन करने पर विवश हैं.
पढ़ेंःहनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र, ईसीजी टेक्नीशियन के खाली पदों को भरने की मांग
उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री गहलोत ने उचित समय पर यह कदम उठाया है. इस दौरान चांदराई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की. इस मौके पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.