जालोर. नगर परिषद क्षेत्र में पिछले कई महीनों से साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था और नालियों में कचरा होने के कारण जगह-जगह पानी का भराव हो रहा है. ऐसे में रविवार को कांग्रेस पार्षदों ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करके अपना विरोध जताया. बाद में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कई महीनों से शहर में साफ-सफाई नहीं हो रही है. नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह और सभापति गोविंद टांक को लिखित और मौखिक में अवगत करवाने के बावजूद साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
शहर के विभिन मोहल्लों में गंदे पानी की उचित निकासी नहीं होने के चलते जगह-जगह कॉलोनियों में पानी का भराव हो रखा है. नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत ने बताया कि शहर में भाजपा का बोर्ड बने एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन विकास कार्यों को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
शहर की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बहता रहता है. जिससे सड़के भी पूरी टूट गई है. इसके अलावा बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण आम लोगों को भी परेशान का सामना करना पड़ रहा है.