राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग

जालोर जिला मुख्यालय पर बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर रविवार को कांग्रेस पार्षदों ने धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग, Demand to improve sanitation in jalore
कांग्रेस पार्षदों ने किया धरना-प्रदर्शन

By

Published : Sep 13, 2020, 7:29 PM IST

जालोर. नगर परिषद क्षेत्र में पिछले कई महीनों से साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था और नालियों में कचरा होने के कारण जगह-जगह पानी का भराव हो रहा है. ऐसे में रविवार को कांग्रेस पार्षदों ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करके अपना विरोध जताया. बाद में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस पार्षदों ने किया धरना-प्रदर्शन

ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कई महीनों से शहर में साफ-सफाई नहीं हो रही है. नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह और सभापति गोविंद टांक को लिखित और मौखिक में अवगत करवाने के बावजूद साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

शहर के विभिन मोहल्लों में गंदे पानी की उचित निकासी नहीं होने के चलते जगह-जगह कॉलोनियों में पानी का भराव हो रखा है. नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत ने बताया कि शहर में भाजपा का बोर्ड बने एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन विकास कार्यों को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

शहर की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बहता रहता है. जिससे सड़के भी पूरी टूट गई है. इसके अलावा बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण आम लोगों को भी परेशान का सामना करना पड़ रहा है.

शहर के ठप विकास कार्यों को शुरू करवाने के लिए कई बार नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह और आयुक्त गोविंद टांक को लिखित में अवगत करवाया गया, लेकिन इनके कानों से जूं तक नहीं रेंगी है. ऐसे में परेशान होकर रविवार को धरना-प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है.

पढ़ेंःMBC आरक्षण को लेकर सचिन पायलट के पत्र का भाजपा ने किया समर्थन, प्रदेश सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

जगह-जगह पसरी गंदगी से बीमारियां फैलने का बना हुआ है डर

जिला मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कर्मियों द्वारा नियमित साफ-सफाई नहीं करने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है. जिससे मच्छर पनप रहे है. ऐसे में मौसमी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है. इसको लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने बताया कि बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर पहले कई बार बैठकों में अवगत करवाया था, लेकिन परिषद द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details