जालोर. जिले के सरकारी अस्पतालों में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के कार्य को संभालने के लिए सरकार ने 2012 में संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर लगाए थे. जो पिछले 8 सालों से कार्य कर रहे थे, लेकिन अब सरकार ने उनके कार्यकाल को खत्म करने का फैसला ले लिया. जिसके कारण ऑपरेटरों ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने और बोनस अंक देकर स्थाई करने की मांग की है.
ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को ऑनलाईन संचालित करने के लिए सरकार ने अस्थाई कम्प्यूटर ऑपरेटर लगाए थे, जो विथ कम्प्यूटर कार्य कर रहे है. जिनको 8 हजार 500 रुपये वेतन के तौर पर दिया जा रहा है, लेकिन अब उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया गया है. जिसके कारण प्रदेश में करीबन 4000 हजार युवा बेरोजगार हो जाएंगे.
पढ़ें :भंवर सिंह की देह भारत लाने के लिए जारी हुआ इमरजेंसी सर्टिफिकेट, 18 दिन बाद आज पहुंचेगा शव
अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना और जांच योजना कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ के बैनर तले दिए गए ज्ञापन में 5 सूत्रीय मांग रखी गई है. जिसमें बताया गया कि एमएनडीवाई के तहत आदेश निकाल कर 2020-21 में वित्तिय स्वीकृति जारी करवाने, इस योजना में आठ सालों से कार्य करने वाले ऑपरेटरों को बोनस अंक देकर परमानेंट करने, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में लगे और आरोग्य योजना के तहत लगे ऑपरेटरों का वेतन एक समान यानि की 16 हजार 1 सौ 25 रुपये करने, आगामी सभी अनुबंध राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी से करने और राजकीय अस्पतालों में अभी केवल निःशुल्क दवा का ऑनलाइन कार्य ही करवाया जा रहा है. जिसकी जगह सभी प्रकार के कार्य इनसे करवाए मांग रखी है. उन्होंने बताया सरकार द्वारा उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.