जालौर.जिला मुख्यालय सहित समूचे जिले में 60 घंटों के कर्फ्यू के चलते बाजार पूरी तरह से बंद रहे. वहीं कर्फ्यू के दौरान हालात का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर नम्रता ने जिला मुख्यालय सहित भीनमाल और उसके आस-पास के क्षेत्र का दौरा किया और सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड को लेकर किए गए इंतजामों की जानकारी ली.
बता दें कि प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लगाए गए 60 घंटों के कर्फ्यू में जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालय और उसके आसपास के क्षेत्र में बाजार बंद रहे. वहीं कर्फ्यू में हालात जानने के लिए जिला कलेक्टर नम्रता भी क्षेत्र के दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने कई अस्पतालों में कोरोना को लेकर किये गए प्रबंधन की जानकारी ली. इसके साथ ही कलेक्टर ने पहले तो जिला मुख्यालय के बाजार में दौरे पर रही, जिसके बाद वह भीनमाल पहुंची और यहां उपखण्ड अधिकारी से शहर में कोरोना मरीजों की संख्या की जानकारी लेते हुए अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची.
यह भी पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत