जालोर. कोरोना वायरस के चलते बरती जा रही सख्ती के बीच कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को राजकीय मातृ शिशु कल्याण केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने एमसीएच केन्द्र में लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, शिशु वार्ड, टीकाकरण कक्ष, ऑक्सीजन यूनिट, एस.एन.सी.यूनिट और आंचल बैंक की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके साथ चिकित्साधिकारियों और कार्मिकों को अस्पताल में साफ-सफाई सहित अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश भी दिए.
पढ़ेंःहॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
मरीजों से भी रूबरू हुए कलेक्टर
मातृ शिशु कल्याण केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती महिलाओं और उनके परिवारजनों से बातचीत कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल, पीएमओ डॉ. एस.पी.शर्मा और अन्य चिकित्साधिकारी और कार्मिक मौजूद थे.
आंचल मदर बैंक में है 810 यूनिट दूध