भीनमाल (जालोर).जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को जालोर जिले के भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर भीनमाल सहित जिले के विकास के सम्बंध में भामाशाहों की बैठक ली. बैठक में जिला कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जालोर के भामाशाहों ने समय समय पर जिले के विकास के लिये सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि भीनमाल उपखण्ड में जिले के अन्य स्थानों पर सौन्दर्यकरण,आमजन के लिये चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और सार्वजनिक भवनों और शौचालयों की मरम्मत, नवीन विद्यालय भवनों के निर्माण सहित अन्य आमजन के हितार्थ कार्यो और जिले के विकास के लिये भामाशाह आगे आए.
यह भी पढ़े: Rajasthan Bird Flu Update: 257 कौओं सहित 356 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2522
उन्होंने भामाशाहों से जिले के विकास के लिये सहयोग का आग्रह किया. बैठक के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय के बालसमंद बांध का वहां पहुंच कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल समन्द बांध के सौन्दर्यकरण के लिये भामाशाहों के सहयोग से प्रयास के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि यदि बालसमन्द बांध का सौन्दर्यकरण किया जाता है तो भीनमाल के लोगों के लिये अच्छा पिकनिक स्पॉट विकसित हो सकता है.
यह भी पढ़े:अवैध हथियारों का तस्कर बिल्ला चढ़े जोधपुर पुलिस के हत्थे, तीन राज्यों के लिए बना हुआ था सिरदर्द...