जालोर. जिले में सोमवार को जन आंदोलन के तहत जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भीनमाल शहर में कोरोना बचाव के लिए मास्क वितरित किए. साथ ही कोरोना जागरूकता के पोस्टर और स्टीकर चस्पा कर आमजन को समझाइश की.
निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य कार्मिकों के साथ महावीर चौराहा सहित अन्य स्थानों पर आमजन और व्यापारियों को मास्क का वितरण किए. इस दौरान वाहनों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और अन्य सदृश्य स्थानों पर जागरूकता के लिए पोस्टर और स्टीकर चस्पा किए.
इस दौरान कलेक्टर ने व्यापारियों और आमजन को मास्क वितरण के साथ कोरोना के विरूद्ध मास्क के महत्व और वर्तमान में इसकी वैक्सीन नहीं होने के कारण मास्क ही कारगर वैक्सीन है, इस बात भी समझाइस की. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मास्क को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाते हुए आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करे.
पढे़ं-डॉक्टर को VRS की अनुमति, लेकिन चुनाव हारने पर वापस करनी पड़ेगी नौकरी
वहीं दूसरी ओर जसवंतपुरा पंचायत समिति में कोरोना संक्रमण और बचाव विषय पर निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसी प्रकार जिले के समस्त उपखंड और पंचायत समिति मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण और बचाव विषय पर महाविद्यालय/विद्यालय स्तर पर निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.