जालोर. जिले में वर्षों पहले भूमि विकास बैंक से जिन किसानों ने लोन लिया था. उनके लोन कर्ज माफी योजना के अंतर्गत माफ हो चुका है. ऐसे में कुछ किसानों को अब तक नो ड्यूज नहीं मिला है. ऐसे में इन सब की शिकायत के बाद अब जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एक्शन में आए है. उन्होंने प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के ऋणी कृषक, जिनका सम्पूर्ण ऋण सरकार की ऋण माफी योजना 2018 और 2019 में माफ हो चुका है. उन किसानों की भूमि रहन मुक्त करने की कार्रवाई के लिए जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए है.
प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव नारायण सिंह चारण ने बताया कि जिन किसानों का ऋण माफ हो गया है, उन किसानों को नो डयूज प्रमाण पत्र मय भूमि विवरण संबंधित तहसील को भिजवा दिए गए हैं. तहसील स्तर से हल्का पटवारी के माध्यम से उन किसानों के भूमि में दर्ज रहन को हटाकर किसानों की भूमि को रहन मुक्त किया जाएगा. ऐसे किसानों की सूची बैंक के सूचना पट्ट पर भी चस्पा की गई हैं.