जालोर. जिले में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, बाढ़ बचाव दल और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है. जिससे अगर बारिश के कारण कहीं पर हालात बिगड़ते है, तो संभाले जा सके.
कलेक्टर गुप्ता ने द्वारा जारी निर्देश में जिला और पुलिस प्रशासन, जल संसाधन, जलदाय, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नागरिक सुरक्षा और अन्य अधिकारियों से कहा कि जिले में संभावित बाढ़ और अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए हमेशा अपना मोबाइल शुरू रखे.
इसके अलावा लोगों को आपदा की स्थिति में सहायता के लिए कंट्रोल रूम संचालन की व्यवस्था शुरू रखे और नाव, गोताखोरों और अन्य संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने भारी बारिश की आशंका के कारण जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बांधों की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए है.
बाढ़ के संभावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखने के निर्देश