राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में भारी बारिश की चेतावनी के बाद कलेक्टर ने जारी किया अलर्ट

जालोर में भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों और बाढ़ बचाव दल को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए है. जिससे भारी बारिश के दौरान अगर बाढ़ के हालात बनते है, तो लोगों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके.

जालोर में भारी बारिश की चेतावनी, Heavy rain warning in Jalore
जालोर में भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Aug 16, 2020, 6:39 PM IST

जालोर. जिले में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, बाढ़ बचाव दल और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है. जिससे अगर बारिश के कारण कहीं पर हालात बिगड़ते है, तो संभाले जा सके.

कलेक्टर गुप्ता ने द्वारा जारी निर्देश में जिला और पुलिस प्रशासन, जल संसाधन, जलदाय, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नागरिक सुरक्षा और अन्य अधिकारियों से कहा कि जिले में संभावित बाढ़ और अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए हमेशा अपना मोबाइल शुरू रखे.

इसके अलावा लोगों को आपदा की स्थिति में सहायता के लिए कंट्रोल रूम संचालन की व्यवस्था शुरू रखे और नाव, गोताखोरों और अन्य संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने भारी बारिश की आशंका के कारण जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बांधों की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए है.

बाढ़ के संभावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखने के निर्देश

जिला कलेक्टर गुप्ता ने जारी अलर्ट में उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पहले से सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए और बाढ़ संभावित गांवों के लोगों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा जाए. जिससे अचानक नदी क्षेत्र में या बहाव क्षेत्र में पानी आने के कारण कोई नहीं फंसे. उन्होंने नेहड़ क्षेत्र को लेकर कहा कि लूणी नदी के बहाव क्षेत्र में काफी गांव आए हुए है. ऐसे में इस क्षेत्र में विशेष ध्यान रखा जाए.

पढ़ेंःप्रियंका गांधी की वजह से गहलोत और पायलट में हुई सुलह: गजेंद्र सिंह शक्तावत

अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के दिए निर्देश

कलेक्टर गुप्ता ने भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिले में कार्यरत सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए है. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में मुख्यालय नहीं छोड़ना है, लेकिन अगर छोड़ना पड़ता है, तो उनकी अनुमति ली जाए. वहीं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश देने की बात कहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details