जालोर. जिले में होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिलेभर में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जिसके चलते शनिवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रेवतडा, सुराणा और बागोडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिये.
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की समीक्षा कर लाभान्वितों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं तथा एमसीएनएच के तहत टीकाकरण के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक निर्देश दिये.
इसके अलावा एएनएम की ओर से प्रति सप्ताह करवाई जाने वाली ऑनलाइन डाटा एंट्री के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कोविड-19 के तहत जल्द ही किये जाने वाले वैक्सीनेशन को लेकर की गई व्यवस्थाओं और तैयारियों का भी निरीक्षण किया. सायला बीसीएमओ रघुनंदन विश्नोई ने जिला कलेक्टर गुप्ता को कोविड -19 वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.