राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: निशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर का कलेक्टर ने किया उद्घाटन - Rajasthan News

जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित जैन दादावाड़ी में भामाशाह की ओर से निशुल्क आंखों के जांच और ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 250 से ज्यादा मरीजों ने आंखों की निशुल्क जांच करवाई गई.

निशुल्क नेत्र जांच शिविर,  Free eye checkup camp
निशुल्क नेत्र जांच शिविर

By

Published : Jan 23, 2020, 3:33 PM IST

जालोर.शहर के जैन दादावाड़ी में लायन्स क्लब जालोर के तत्वावधान में निशुल्क आंखों के ऑपरेशन शिविर का गुरुवार को कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने उद्घाटन किया. इस दौरान सोनी ने कहा कि ऐसे सामुहिक तौर पर शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए. जिससे जरूरतमंद लोगों को फायदा होता है.

निशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर का कलेक्टर ने किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि ज्यादातर बुजुर्गों और युवाओं में आंखों की समस्या आम बात है. भामाशाह ऐसे शिविरों का आयोजन करते है, जिससे जरूरतमंद लोगों को आसानी से उपचार मिल जाता है. उन्होंने कहा कि शिविर में भी करीबन 250 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गया है, यह खुशी की बात है.

पढ़ें- सरपंच पद पर आधी आबादी का डंका, सेवर और उच्चैन की 2 ग्राम पंचायतों में आज दोबारा हो रहा मतदान

इसके बाद शिविर में कलेक्टर सोनी ने भामाशाह शांतु मुथा और घनपत मुथा को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. शिविर में ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान आबूरोड के डॉक्टर विनीत और डॉक्टर योगेंद्र की ओर से सभी मरीजों के आंखों की जांच कर दवाई दी गई.

वहीं, ऑपरेशन योग्य मरीजों के खून और मूत्र की जांच कर हॉस्पिटल में ऑपरेशन भी किए गए. इस दौरान जालोर लायन्स क्लब के अध्यक्ष दीपेश सिद्धावत ने ऑपरेशन योग्य मरीजों को सुविधा के साथ आने की अपील की. साथ ही बताया कि ऑपरेशन योग्य मरीजों के लिए भोजन, चश्मा और आवास की व्यवस्था निशुल्क की गई है. इस दौरान ब्रम्हाकुमारी संस्थान की रंजू, कालूराज मेहता, किशनलाल महेश्वरी, शकुंतला मूंदड़ा और कुसुमलता बंसल सहित काफी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य और मरीज मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details