राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0 के तहत कलेक्टर ने लगाई जिले में धारा 144, कई गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबन्ध - लॉकडाउन का तीसरा फेज खत्म

जालोर में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के तीन फेज 17 मई को खत्म हो चुके है. ऐसे में कोविड 19 पर कंट्रोल के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में धारा 144 लागू करते हुए कई गतिविधियों पर रोक लगाई.

Collector imposed section 144, कलेक्टर ने लगाई धारा 144
जिले में लगी धारा 144

By

Published : May 19, 2020, 7:47 AM IST

जालोर. कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को पूरा हो गया. जिसके बाद सोमवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर कई प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबन्ध लगाया है.

उन्होंने बताया कि धारा 144 के तहत सार्वजनिक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे. कोई संगठन, सार्वजनिक स्थल के प्रभारी 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित नहीं होने देंगे.

जिले में शाम 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. आपात स्थिति या आवश्यक मांग होने पर संबंधित उपखंड अधिकारी या नजदीकी पुलिस स्टेशन से पास प्राप्त किया जा सकेगा. यह प्रतिबंध ड्यूटी पर कार्यरत सरकारी कर्मचारियों या चिकित्सकों, चिकित्सा और पैरा मेडिकल स्टाफ पर लागू नहीं होगा. उनके लिए अधिकारिक पहचान पत्र ही पर्याप्त होगा.

पढ़ेंःपूर्व सांसद ने कटारिया पर ग्रामीण अंचल में कोरोना फैलाने का लगाया आरोप

शाम को 6 बजे बंद करने होंगे प्रतिष्ठान

कोविड 19 में धारा 144 के तहत जिले के सभी कार्यस्थल दुकानें, कार्यालय, कारखाना सहित अन्य प्रकार की गतिविधियों को 6 बजे तक बंद करना अनिवार्य होगा. कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि जिले में सभी दुकानें शाम को 6 बजे बन्द कर दे. जिससे 7 बजे तक सभी लोग आसानी से घर पहुंच जाए. शाम को 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा.

इसके अलावा सभी को सोशल डिस्टेंस में एक व्यक्ति से दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा. वहीं उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा के तहत होटल या रेस्टोरेंट में किसी भी व्यक्ति को बैठाकर खाना नहीं खिलाया जाएगा.

सभी प्रकार के ट्रांसपोर्ट, रोडवेज, सिटी ट्रांसपोर्ट, निजी बसें, टैक्सी, रिक्शा का अन्तरराज्य में संचालन बिना संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट की अनुज्ञा के नहीं किया जाएगा. जिले में सभी प्रकार के मेले, जुलूस, धार्मिक और सामाजिक उत्सवों का आयोजन नहीं किया जा सकेगा.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों को होगी अनुमति

जिले में कोविड 19 को लेकर लागू धारा 144 के तहत जिले के किसी भी गांव या शहर में अंतिम संस्कार या अंतिम विधियों से संबंधित अवसर पर सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी और इसके लिए 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details