जालोर. जिले में चल रहे मनरेगा कार्यों के फर्जीवाड़े की शिकायतों के बाद रविवार जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सायला पंचायत समिति की सांफाड़ा ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान 13.87 लाख की स्वीकृत राशि के चारागाह विकास कार्य सांफाडा के अन्तर्गत स्वीकृत कुल 78 में से 40 श्रमिक ही उपस्थित पाये गये. श्रमिक मौके पर वृक्षारोपण कार्य के लिए पिट्र्स का निर्माण कार्य करते पाये गये.
श्रमिकों को नवम्बर 2020 तक का भुगतान हो चुका है तथा कार्य 31 मार्च 2021 तक पूर्ण हो जायेगा. कार्यस्थल पर श्रमिकों के हाथ धोने के लिए साबुन पानी एवं सेनिटाइज की उचित व्यवस्था भी पाई गई. कार्यस्थल पर श्रमिकों द्वारा मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य करवाया जा रहा था. इसके बाद कलेक्टर गुप्ता ने खाई फेंसिग कार्य गोचर के चारो ओर खसरा नम्बर 166 में स्वीकृत राशि 20.71 लाख के कार्य निरीक्षण किया. इस दौरान कुल स्वीकृत 68 श्रमिकों में से 34 श्रमिक कार्य करते पाये गये.
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कार्य पर उपस्थित श्रमिकों से सामाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत पेंशन भुगतान एवं खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत राशन वितरण के संबंध में भी जानकारी ली. इसी प्रकार जिला कलेक्टर गुप्ता द्वारा मनरेगा योजना एवं एसएफसी-पंचम से कन्वर्जेन्स कर स्वीकृत राशि 18.03 लाख के आदर्श श्मशान विकास कार्य साफाडा कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान श्मशान स्थल पर पेयजल के लिए टांका निर्माण, शवदाह के लिए शेड निर्माण एवं स्नानगृह का निर्माण का प्रावधान कर कार्य करवाया जा रहा था. मौके पर पांच श्रमिक कार्य करते पाये गये.