जालोर. जिले के सांचोर और चितलवाना क्षेत्र में सिंचाई और तीनों पेयजल प्रोजेक्ट में पानी की खपत को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने नर्मदा विभाग के अधिकारियों के साथ नर्मदा नहर परियोजना में जल उपलब्धता और रबी सिंचाई परिदृश्य के संबंध में विस्तृत चर्चा की. बैठक में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए.
इस दौरान कलेक्टर ने अतिरिक्त आरएसी बल उपलब्ध करवाने के लिए उच्च स्तर पर वार्ता की. उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सी.एस. मीणा को निर्देश देते हुए कहा कि जिन डिग्गियों में ट्रांसफार्मर के लिए डिमांड राशि जमा करवाई जा चुकी है. वहां पर शीघ्र ट्रांसफार्मर स्थापित कर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाए. जिससे काश्तकार शीघ्र ही रबी सिंचाई सुविधा से लाभांवित हो सकें.