जालोर. जिले में जिला मुख्यालय पर कोरोना जन जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को सेल्फी विथ मास्क कार्यक्रम में मोबाईल से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, और आमजन को भी जागरुकता का संदेश दिया. वहीं कलेक्टर ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में भामाशाहों को जन जागरुकता फैलाने और बचाव के तरीकों का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.
बता दें कि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने अपनी सेल्फी को 'मैं सतर्क हूं' के हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किया. साथ ही सभी को मास्क लगाकर सेल्फी लेने और मैं सतर्क हूं के हैशटैग के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर कोरोना से बचाव व जागरुकता फैलाने के संदेश देने की बात कहीं. बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगललाल गोयल ने भी अपनी सेल्फी विथ मास्क लेकर आम जन को सतर्क रहने का संदेश दिया.