राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में भारी सर्दी के कारण कलेक्टर ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां - Collector extended school holidays

जालोर में इन दिनों शीतकालीन अवकाश चल रहे है, लेकिन सर्दी के बढ़ने के कारण 1 से 4 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की छुट्टियां बढ़ाई गई है. वहीं कक्षा 9 से 12 के छात्र धूप निकलने के बाद स्कूल जाएंगे.

rajasthan news , jalore news, जालोर में भारी सर्दी, कलेक्टर ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां, जालोर में स्कूलों की छुट्टियां
बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां

By

Published : Jan 1, 2020, 7:55 PM IST

जालोर.जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के मध्यनजर कलेक्टर महेंद्र सोनी ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. कक्षा 1 से आठवी तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल बंद रखे जाएंगे,जबकी किशोरावस्था वाले छात्र धूप खिलने के बाद स्कूल जाएंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है.

सर्दी के कारण कलेक्टर ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां

बता दें कि इसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया, जबकि कक्षा 9 से 12 के छात्रों का स्कूल जाने के समय में बदलाव करते हुए सुबह 10.30 से 3.30 बजे तक किया गया. ज्ञात रहे कि अभी शीतकालीन अवकाश चल रहे थे, जो आज खत्म होने वाले है. लेकिन ठंड होने के कारण छुट्टियों को बढ़ाया गया है.

पढ़ेंः ईटीवी भारत के दर्शकों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में शीतलहर का प्रकोप है. जिसके कारण आदेश निकाल कर अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही कहा कि इस दौरान शिक्षकों को पूर्व समय के अनुसार ही स्कूल में आना होगा. आदेश में यह भी हवाला दिया है कि शिक्षक पूर्व निर्धारित समय पर स्कूल आकर चुनाव संबंधित कार्य का निष्पादन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details