जालोर.जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के मध्यनजर कलेक्टर महेंद्र सोनी ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. कक्षा 1 से आठवी तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल बंद रखे जाएंगे,जबकी किशोरावस्था वाले छात्र धूप खिलने के बाद स्कूल जाएंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है.
बता दें कि इसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया, जबकि कक्षा 9 से 12 के छात्रों का स्कूल जाने के समय में बदलाव करते हुए सुबह 10.30 से 3.30 बजे तक किया गया. ज्ञात रहे कि अभी शीतकालीन अवकाश चल रहे थे, जो आज खत्म होने वाले है. लेकिन ठंड होने के कारण छुट्टियों को बढ़ाया गया है.