राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया औचक निरीक्षण - Collector saw vaccination center in Jalore

जालोर में 50 वर्ष से ज्यादा की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. जिसका औचक निरीक्षण जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जालोर में कलेक्टर देखी वैक्सीनेशन सेंटर, Collector saw vaccination center in Jalore
जालोर में कलेक्टर देखी वैक्सीनेशन सेंटर

By

Published : Mar 6, 2021, 7:44 PM IST

जालोर.जिले में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के दौरान शनिवार को जिला कलेक्टर हिमान्शु गुप्ता ने गोदन सहित कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया. इस दौरैान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाएं देखी.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ टीकाकरण के पात्र लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ टीका लगने के पश्चात् लाभार्थियों को सेंटर पर निर्धारित समय तक ठहराव करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने उपस्थित लोगों से वार्ता कर कोरोना टीकाकरण के प्रति भयभीत न होकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने और 28 दिन बाद टीके की दूसरी खुराक लगवाने की बात कही.

पढ़ें-त्योहार में घर जाने वाले यात्रियों के लिए बढ़ी मुश्किल, स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट के साथ महंगी हुई हवाई यात्रा

उन्होंने टीकाकरण के प्रति अन्य पात्र लोगों को जागरूक करने, भ्रामक प्रचार, अफवाहों से दूर रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया. उन्होंने निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज का अवलोकन करते हुए कार्य की प्रगति की जानकारी ली और कॉलेज प्रतिनिधि से निर्माण कार्य की विस्तृत चर्चा की. इस दौरान आहोर उपखण्ड अधिकारी मसिंगाराम जांगिड़ और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता रमेश सिंघाड़िया मौजूद रहे.

महिला-पुरूषों का टीकाकरण

आहोर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाद्राजून समेत आसपास के गांवों के अस्पतालों में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम डोज के अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिला-पुरूषों का टीकाकरण किया गया. शनिवार को पीएचसी भाद्राजून में 171 महिला पुरूषों का टीकाकरण हुआ. जिसमें स्थानिय पुलिस विभाग के कार्मिक और कस्बे के कई वरिष्ठ जन महिला-पुरूष भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details