राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Collector inspected government offices

जालोर में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भागली सिन्धलान गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम सेवा सहकारी समिति और सार्वजनिक राशन वितरण दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण, Collector inspected government offices
कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 16, 2020, 8:52 PM IST

जालोर. जिला मुख्यालय से दस किमी दूर भागली सिन्धलान गांव का कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने औचक दौरा कर उपस्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम सेवा सहकारी समिति और गांव में राशन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया.

इस दौरान कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रति सप्ताह मातृ एवं शिशु कल्याण दिवस पर आयोजित होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण किया और वहां मौजूद एएनएम रेणु जांगिड़ से टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली.

पढ़ेंःनागौर में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 डंपर जब्त...15 लाख का लगाया जुर्माना

इस दौरान कलेक्टर ने केन्द्र पर बच्चों के टीकाकरण की सूची और आरसीएच रजिस्टर का अवलोकन किया. उन्होंने विकास अधिकारी को उप स्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मत, शौचालय और टांका निर्माण के निर्देश दिए. साथ ही जिले के अन्य उप स्वास्थ्य केन्द्रों में जहां शौचालय नहीं हैं, वहां पर शौचालय बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस देवल को निर्देश दिए.

इसके अलावा बीसीएमओ डॉ. भजनलाल डूडी से गांव की जनसंख्या के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों से गांव की समस्याएं सुनी. जिसमें गांव के लोगों ने बताया कि ग्राम धानपुर में पानी और भादलपुरा में श्मशान नहीं है. वहीं भागली प्याऊ से भागली तक की सड़क टूटी हुई है. जिससे आवागमन करने में लोगों को परेशान होना पड़ता है. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने उक्त कार्यों को शीघ्र ही करवाने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.

ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण

कलेक्टर ने ग्राम सेवा सहकारी समिति का अवलोकन भी किया. उन्होंने जेसीसीबी प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला से अल्पकालीन फसली ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की. कल्ला ने बताया कि अब तक 803 सदस्यों को 1.95 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जा चुका है और अन्य पात्र सदस्यों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2020 के तहत बीमा पॉलिसियां जारी की गई हैं.

पढ़ेंःकेकड़ी में बजरी से भरे डंपर ने मासूम को रौंदा, भड़के लोगों ने किया सड़क जाम

जिला कलेक्टर ने प्रबंध निदेशक को ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर खाद, यूरिया और बीज की उपलब्धता सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके बाद गुप्ता ने राशन की दुकान का निरीक्षण कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को वितरित की गई सामग्री की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details