जालोर. जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है. ऐसे में इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मुख्य सड़कों पर सार्वजनिक सभा, जुलूस और समारोह के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस आदेश के तहत जिले में कहीं पर भी सार्वजनिक सभा का आयोजन नहीं किया जा सकेगा.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के नए मामलों को रोकने के साथ मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 44 के तहत मुख्य सड़कों पर सार्वजनिक सभा, बारात, बंदौली और विजय जुलूस सहित अन्य प्रकार के सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले आयोजनों को आगामी आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया है. उन्होंने बताया कि जिले में पिछले 15 दिनों में 80 से ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद जिले में प्रतिबंध लागू किया गया है.