जालोर. जिले में वंचित 140 ग्राम पंचायतों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव करवाने का कार्यक्रम घोषित किया गया था. जिसमें चार चरण में चुनाव करवाए जाने थे. ऐसे में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह ने चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
डूंगरी ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें कलेक्टर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरे चरण में 6 अक्टूबर को चितलवाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. जिसमें कोविड 19 के तहत केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चुनाव करवाए जाए. सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहेंगी.