राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलेक्टर और SP ने मतदान बूथों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता

जालोर में पंचायती राज 2020 के तीसरे चरण के चुनावों को लेकर शुक्रवार को एसपी श्याम सिंह और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता चितलवाना पंचायत समिति के संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना आवश्यक रुप से करवाने के निर्देश दिए.

मतदान बूथों का निरीक्षण, Polling booths inspection
कलेक्टर और SP ने मतदान बूथों का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 2, 2020, 6:19 PM IST

जालोर. जिले में वंचित 140 ग्राम पंचायतों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव करवाने का कार्यक्रम घोषित किया गया था. जिसमें चार चरण में चुनाव करवाए जाने थे. ऐसे में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह ने चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

डूंगरी ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें कलेक्टर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरे चरण में 6 अक्टूबर को चितलवाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. जिसमें कोविड 19 के तहत केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चुनाव करवाए जाए. सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहेंगी.

अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा. जिससे क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान हो सकें. उन्होंने मतदान के लिए नियुक्त अधिकारियों और कार्मिकों से मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना आवश्यक रुप से करवाने और समय पर मतदान संपन्न करवाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ेंःगांधी की 151वीं जयंती : सीएम गहलोत करेंगे जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ

इस दौरान एडिशनल एसपी दशरथ सिंह, डीवाईएसपी वीरेंद्र सिंह, चितलवाना विकास अधिकारी जगदीश बिश्नोई, ब्लॉक सीएमएचओ पीआर बोस, सरवाना सीआई अमर सिंह व डूंगरी पीईओ लक्ष्मण सिंह सहित सभी बीएलओ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details