जालोर.कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और मास्क का महत्व समझाने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व एसपी श्याम सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार को शहर का भ्रमण करने पैदल पहुंचे. साथ ही कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत मास्क वितरण किए और जागरूकता के पोस्टर व स्टिकर चस्पा कर आमजन को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार शाम को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जालोर व्यापार मण्डल के सहयोग से उपलब्ध करवाए गए मास्क और नगर परिषद के द्वारा उपलब्ध करवाई गई. प्रचार सामग्री को कलेक्ट्रेट परिसर से पैदल ही रवाना होकर अस्पताल चौराहा, वन वे रोड़, हरिदेव जोशी सर्कल के पास, बस स्टैण्ड रोड और बस स्टैण्ड के अन्दर सहित शहर के अन्य स्थानों पर पहुंच कर मास्क का आमजन व व्यापारियों में वितरण कियए. साथ ही उन्होंने सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर कोरोना के बचाव की जानकारी वाले स्टीकर को चस्पा किया. उन्होंने व्यापारियों तथा आमजन को मास्क वितरण के साथ कोरोना के विरूद्ध मास्क के महत्व तथा वर्तमान में इसकी वैक्सीन नहीं होने के कारण मास्क ही कारगर वैक्सीन है, यह बात भी समझाई.
यह भी पढ़ें:पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार
आमजन से अपील करते हुए कहा कि मास्क को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाते हुए आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें. मास्क के बिना घर से बाहर कोई भी न निकले. मास्क के प्रयोग से स्वयं भी इस बीमारी से बच सकते हैं तथा परिवार को भी इस महामारी की चपेट में आने से बचा सकते हैं. मास्क के प्रयोग से संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. इस दौरान उन्होंने बिना मास्क वाले वाहन चालकों को रोककर मास्क का वितरण एवं समझाइश भी की.
यह भी पढ़ें:जालोरः पंचायत चुनाव में मफाराम माली की ऐतिहासिक जीत, 2172 वोटों से मारी बाजी
नो मास्क नो एंट्री के साथ ही कोरोना महामारी में संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए रखी जानी वाली सावधानियों के बारे में बताने वाले पोस्टर और स्टीकर को भी बाजार के प्रमुख स्थानों पर व वाहनों पर चस्पा किए. कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन के तहत जिले भर में उपखण्ड स्तर, तहसील स्तर , पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर तक में विभिन्न कार्यक्र्रमों का आयोजन कर कोरोना के प्रति जन जागृति पैदा की जा रही है. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सी एल गोयल, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह, नगर परिषद के अध्यक्ष गोविन्द टांक, उपाध्यक्ष अम्बालाल व्यास, जालोर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शंकर सिंह बगेडिया, उपाध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल और विजय व्यास सहित जिला स्तरीय अधिकारी शामिल रहे. सोमवार को निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता जिले भर में सोमवार 19 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण एवं बचाव विषय पर विद्यालय/ महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन व ऑफलाइन निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.