राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: सीएमएचओ ने किया रानीवाड़ा अस्पताल का निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी

सीएमएचओ ने शुक्रवार को नीवाड़ा अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं सीएमएचओ ने ईटीवी भारत के सवालों के जबाव भी दिए. निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक तरीके से नहीं होने पर सीएमएचओ ने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की.

जालोर समाचार, Jalore Health Department, jalore news, जालोर स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Sep 7, 2019, 4:36 AM IST

जालोर. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में एएनएमओं की बैठक ली. बैठक में सीएमएचओ ने एएनएमओं को दूरस्थ गांवों में निष्ठा पूर्वक सेवाएं देते हुए काम करने की हिदायत दी. उन्होंने मौसमी बीमारी पर रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिहं देवल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा का निरीक्षण किया.

सीएमएचओ ने किया रानीवाड़ा अस्पताल का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक तरीके से नहीं होने पर सीएमएचओ ने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की. डॉ. देवल ने अस्पताल में लगे दरवाजे, खिड़कियों को पेंट कर उन्हें साफ सुथरा रखने के निर्देश देते हुए.

यह भी पढ़ें- जालोर: अस्पताल की छत पर लगा सोलर पैनल, 140 किलोवॉट बिजली का किया जाएगा उत्पादन

सीएमएचओ ने अस्पताल परिसर में बैठने के लिए रोगियों के लिए रखी कुर्सियों की ओर भी ध्यान देते हुए कहा कि इनकी सफाई भी जरूरी है. सीएमएचओ ने कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था सही होगी, तभी रोगियों को अच्छा वातावरण मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details