जालोर. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में एएनएमओं की बैठक ली. बैठक में सीएमएचओ ने एएनएमओं को दूरस्थ गांवों में निष्ठा पूर्वक सेवाएं देते हुए काम करने की हिदायत दी. उन्होंने मौसमी बीमारी पर रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिहं देवल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक तरीके से नहीं होने पर सीएमएचओ ने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की. डॉ. देवल ने अस्पताल में लगे दरवाजे, खिड़कियों को पेंट कर उन्हें साफ सुथरा रखने के निर्देश देते हुए.