जालोर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के संबंध में शनिवार 4 बजे में वीसी के माध्यम से जिला स्तर व उपखंड स्तर पर गठित समितियों के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवाद करेंगे. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का आयोजन वर्ष 2018 से निरन्तर किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय समितियों एवं उपखण्ड स्तरीय समितियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
इसकी निरन्तरता में मुख्यमंत्री के निर्णयानुसार आयोजन की अवधि एक वर्ष और बढ़ा दी गई है. जिला व उपखंड स्तर पर अब तक किए गए कार्यों, आयोजनों, गतिविधियों की समीक्षा व आगामी एक वर्ष के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यों, आयोजनों व गतिविधियों की भावी रूपरेखा बनाए जाने व सुझाव प्राप्त किए जाने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार की शाम 4 बजे वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की जाएगी.
पढ़ें-भरतपुर: लोहागढ़ डिपो का मुख्य प्रबंधक और उसका ड्राइवर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा जिले में विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों, समारोह की क्रियान्विति व पर्यवेक्षण के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति में गैर सरकारी सदस्य के रूप में पुखराज पाराशर को संयोजक व रतन देवासी को सहसंयोजक बनाया गया है.
इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय समिति में गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किए गए हैं, जिनमें आहोर उपखंड में विरेन्द्र जोशी हरजी व सुरेन्द्र राजपुरोहित नोरवा, जालोर में नैनसिंह राजपुरोहित व लक्ष्मण सांखला, सायला में सुल्तान खान व मांगीलाल गर्ग आसाणा, भीनमाल में श्रवणसिंह राठौड़ दासपां व हीरालाल बोहरा, जसवंतपुरा में महेन्द्र सिंह चेकला व ईश्वर सिंह रामसीन, रानीवाड़ा में कृष्ण पुरोहित व विकास कुमार मेघवाल, सांचौर में डाॅ. शमशेर अली व महेन्द्र माली, चितलवाना में जगदीश गोदारा व रमेश खींचड़ डूंगरी व बागोड़ा में भभूत सिंह वाडाभाडवी को मनोनीत सदस्य बनाया गया हैं. इनसे कल वीसी में मुख्यमंत्री संवाद करेंगे.